रांची: रांची सिविल कोर्ट में 17 अगस्त (मंगलवार) से फिजिकल मोड में सुनवाई शुरू होगी।
रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश पत्र के मुताबिक रांची सिविल कोर्ट में 50 प्रतिशत बेंच में ही फिजिकल मोड में सुनवाई होगी।
फिजिकल कोर्ट शुरू करने से पहले रांची सिविल कोर्ट के पीडीजे ने अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है.
पत्र के मुताबिक आधे कोर्ट वर्चुअल चलेंगे और आधे को फिजिकल मोड में सुनवाई होगी। यह व्यवस्था हर दूसरे दिन बदलेगी।
अधिवक्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए ही फिजिकल कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
रांची जिला बार एसोसिएशन के निवर्तमान प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री के मुताबिक दूसरे लॉकडाउन के बाद से जिले के अधिवक्ता फिजिकल कोर्ट की मांग कर रहे थे।
क्योंकि ऑनलाइन सुनवाई के कारण कई वकीलों की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक हो गई थी। लेकिन अब 50 प्रतिशत अदालतों में फिजिकल मोड में सुनवाई होने से वकीलों को राहत मिलेगी।
फिजिकल मोड में अदालतों में सुनवाई का इंतजार लंबे समय से वकील कर रहे थे। वकीलों की इस मंशा से कोर्ट को अवगत कराया गया था।