लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट की कैंट थाना क्षेत्र इलाके में रविवार सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ (Encounter) हो गई।
इसमें तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल है, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये शूटर बिहार के गैंगस्टर रहीश खान गैंग के हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह (Prachi Singh) ने बताया कि रविवार को यह सूचना मिली कि लोको तिराहे से यदूनाथ की ओर जा रहे मार्ग पर बिहार के गैंगस्टर रहीश खान के शूटर है, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने आये हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
उनमें वो शूटर भी है, जिन्होंने पूर्व में रेलवे ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर (Railway contractor Virendra Thakur) की हत्या की थी। इसके बाद कैंट, आशियाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें वहां पहुंची और मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों को रोका तो उन लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग (Firing) में तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने इनकी पहचान कासिफ, मुन्ना और मो. फैजल के रूप में की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।