मुंबई: निर्देशक नागेश कुकुनूर जल्दी ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की हत्या पर एक वेब सीरीज (Web Series) का निर्देशन करेंगे।
कंटेंट स्टूडियो ‘एप्लॉज एंटरटेनमेंट’ को ‘ट्रेल ऑफ एन असैसन’ बनाने की अनुमति मिल गई है। यह Series पूर्व पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब ‘नाइन्टी डेज : द ट्रू स्टोरी ऑफ दन हंट फॉर राजीव गांधी’ज असैसन’ पर आधारित है।
इस सीरीज में CBI की विशेष जांच टीम ने कैसे उनकी हत्या की साजिश का पता लगाया, हत्यारों की पहचान की और उसके मास्टरमाइंड का अंतत: उसके ठिकाने से पता लगाया, इस पूरी प्रक्रिया को कदम-दर-कदम दिखाया जाएगा।
‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ नामक Series का निर्देशन कर चुके नागेश कुकुनूर का कहना है कि
‘एप्लॉज एंटरटेनमेंट’ (‘Applause Entertainment’) के लिए इससे पहले ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ नामक Series का निर्देशन कर चुके नागेश कुकुनूर का कहना है कि वह इस Show पर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके कुकुनूर ने कहा, ‘‘मैं इस रोमांचक और दुखभरी कहानी को सबसे सामने लाने को लेकर उत्साहित हूं। यह ‘नाइन्टी डेज : द ट्रू स्टोरी ऑफ दन हंट फॉर राजीव गांधी’ज असैसन’ पर आधारित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ काम करना हमेशा बहुत अच्छा और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा है। मैं देखना चाहता हूं कि यह कैसे सामने आता है।’’
कंटेंट स्टूडियो ‘एप्लॉज एंटरटेनमेंट’ के CEO समीर नायर ने कहा कि मौजूदा दर्शकों के समक्ष यह कहानी पेश करने के लिए कुकुनूर के साथ काम करने को लेकर वे बहुत खुश हैं।
गौरतलब है कि 21 मई, 1991 की रात को तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मौत (Death) हो गई थी।