पार्थ चटर्जी को दो दिनों की ED हिरासत में

News Alert
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को दो दिनों की ED हिरासत में भेज दिया गया है।

शनिवार अपराह्न ED के अधिकारियों ने ईएसआई जोका में चटर्जी की चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उन्हें बैंकशाल कोर्ट में मौजूद विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें दो दिनों की हिरासत में भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया है कि उनसे लगातार पूछताछ होगी। पार्थ चटर्जी के पीए सुकांत अचार्य (Ekant Acharya) को भी हिरासत में लिया गया है।

10:00 बजे गिरफ्तार कर लिया था

उन्हें न्यूबैरकपुर स्थित घर से हिरासत में लिया गया। वह पार्थ चटर्जी द्वारा गठित नियुक्ति सलाहकार समिति (Appointment advisory committee) के सदस्य भी थे

उल्लेखनीय है कि 28 घंटे तक पूछताछ के बाद ED अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी को शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे गिरफ्तार कर लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article