नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए यहां स्थित ED के कार्यालय पहुंचीं।

गांधी (75) ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचीं।

हाल में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुईं गांधी ने मास्क पहन रखा था और उनके बेटे राहुल गांधी व बेटी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।

पार्टी ने एजेंसी की कार्रवाई की आलोचना की

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गांधी के जनपथ स्थित आवास और ED कार्यालय के बीच एक किलोमीटर के रास्ते पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर रखा है। इलाके के आसपास यातायात पर पाबंदी है।

पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की आलोचना की है और इसे ”राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article