मुंबई दंगों के पीड़ितों के मामले में विस्तृत हलफनामा दाखिल करे राज्य सरकारः सुप्रीम कोर्ट

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने मुंबई में हुए साम्प्रदायिक दंगों के 30 साल बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से पूछा कि क्या उन्होंने दंगों में गायब हुए 168 लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया था और क्या उन्होंने मुआवजा सूची में 900 दूसरे पीड़ितों को भी शामिल किया। Court ने दो हफ्ते में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

SC ने यह भी पूछा कि क्या सरकार यह बता सकती है कि घटना के कितने समय बाद मुआवजा दिया।

गौरतलब है कि 1992-93 में मुंबई में हुए सांप्रदायिक हिंसा में 900 लोगों की मौत हुई थी और 168 लोग लापता हो गए थे।

Share This Article