नई दिल्ली: सपा नेता आजम खान (Aajam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट (SC) से झटका लगा है। SC ने आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) वाली याचिका खारिज कर दी है।
कोर्ट ने कहा कि याचिका पर सुनवाई की कोई वजह नजर नहीं आती। कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट (Trial Court) में सबूतों के आधार पर सुनवाई आगे बढ़नी चाहिए।
सुनवाई के दौरान 12 जुलाई को अब्दुल्ला आजम की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि दो जन्म प्रमाणपत्र जारी हुए थे। तब सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा था कि दूसरा Certificate आपके Affidavit के आधार पर जारी हुआ है।
कोर्ट से चार्जशीट की कॉपी दाखिल करने का मांगा था समय : सिब्बल
सुनवाई के दौरान सिब्बल ने कहा था कि पासपोर्ट अधिकारी ने Certificate को माना है, यह फर्जीवाड़ा नहीं है। मामले में चार्ज फ्रेम हो चुका है। चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।
तब सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सिब्बल से पूछा कि जो चार्जशीट दाखिल हुई है, उसकी कॉपी है । इस पर सिब्बल ने कोर्ट से चार्जशीट (Charge sheet) की कॉपी दाखिल करने का समय मांगा था।
दरअसल 3 जनवरी, 2019 को रामपुर के गंज पुलिस स्टेशन में BJP नेता आकाश सक्सेना ने FIR दर्ज करवाई थी।
सक्सेना ने आरोप लगाया था कि आजम खान और उनकी पत्नी ने उनके बेटे अब्दुल्ला को दो Fake Birth Certificate दिलवाने में मदद की। इनमें एक लखनऊ से और दूसरा रामपुर से बनवाया गया।