NEET UG Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी दी है कि NEET UG की परीक्षा 5 मई को होगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी, जो शाम पांच बजकर 20 मिनट तक चलेगी।
NTA के वरीय निदेशक डॉ साधना पराशर ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। कहा गया कि NEET UG की परीक्षा पांच मई 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में होगा।
इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है। कहा गया है कि चुनाव या किसी भी अन्य कारण से Exam स्थगित नहीं होगा।