सीनियर सिटिजन को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 70 साल से अधिक के बुजुर्ग…

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई इसमें देश के सीनियर सिटीजन को बड़ा तोहफा देने का निर्णय लिया गया। सरकार 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला किया है।

Digital News
2 Min Read

Big gift to senior citizens: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई इसमें देश के सीनियर सिटीजन को बड़ा तोहफा देने का निर्णय लिया गया। सरकार 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला किया है।

सरकार के इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा।

6 करोड़ नागरिकों कीगरिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने social media  मंच ‘X’ पर लिखा कि हम हर भारतीय के लिए सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

इसी को लेकर कैबिनेट ने 70 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को हेल्थ कवरेज देने के लिए आयुष्मान भारत PM-जेएवाई के दायरे का और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। यह योजना छह करोड़ नागरिकों की गरिमा, उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

कौन होंगे इसके पात्र

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 70 साल या इससे अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-जेएवाई) के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जो लोग पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं या एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं।

Share This Article