झारखंड की अंडर 20 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए होगा ट्रायल मैच, 1और 2 अप्रैल को…

Digital Desk
1 Min Read

National Under 20 Football : झारखंड (Jharkhand) की राष्ट्रीय अंडर 20 फुटबॉल (पुरुष) टीम के चयन के लिए 1 और 2 अप्रैल को राजधानी रांची (Ranchi) के मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Mega Sports Complex) स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium) में ट्रायल मैच होगा।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) में होनी है।

ये फुटबॉलर ले सकते हैं हिस्सा

मैच में 2005, 2006 या 2007 के वर्ष में किसी भी तिथि को जन्मे फुटबॉलर (Footballer) हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ियों (Players) को अपने साथ अपनी इकाई से पत्र लेकर आना है।

उनकी केंद्रीय मान्यता (CRA) पूरी होनी जरूरी। एक इकाई अधिकतम 6 खिलाड़ी ट्रायल (Trial) में भेज सकती है।

Share This Article