‘PM-Asha Yojana’: बुधवार को 35,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम-आशा योजना’ को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PM अन्नदाता आय संरक्षण अभियान-पीएम-आशा के लिए 35,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
रबी सत्र के लिए फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों के लिए 25,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
NPK उर्वरकों के लिए 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित की गई है। मंत्रिमंडल ने रबी सत्र 2024 (अक्टूबर, 2024 से मार्च, 2025 तक) के लिए पीएंडके उर्वरकों पर पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी दी।
इस निर्णय का उद्देश्य किसानों को सब्सिडी-युक्त, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। सरकार उर्वरक निर्माताओं/ आयातकों के जरिये किसानों को सब्सिडी कीमत पर 28 किस्मों के पीएंडके उर्वरक उपलब्ध करा रही है।