उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल हादसा, 8-10 डिब्बे हुए बेपटरी, राहत व बचाव कार्य जारी

घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे व Police राहत व बचाव कार्य में जुटी

News Desk
1 Min Read

Railway Accident: उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा में गुरुवार को करीब पौने तीन बजे गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतींगज के समीप चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8-10 डिब्बे बेपटरी हो गए।

घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे व Police राहत व बचाव कार्य में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार 15904 नंबर गाड़ी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास तकरीबन पौने तीन बजे 8-10 डिब्बे बेपटरी हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

CM योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

मामले में CM योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों को समुचित उपचार दिए जाने के लिए भी कहा है।

Share This Article