Nationalist Youth Congress: Mumbai के ताड़देव इलाके (Tardeo Locality) के जनता नगर में एक बिल्डिंग में 30 से 40 अज्ञात लोगों ने तलवारों और चॉपर्स (Swords and Choppers) से राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (Nationalist Youth Congress) के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।
इस हमले में तीन कार्यकर्ताओं में से दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। ताड़देव पुलिस (Tardeo Police) ने अब तक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह हमला क्यों हुआ और किसके कहने पर हुआ इसकी जांच की जा रही है।