Medicated Skin Tone : अधिक गर्मी (Heat) बढ़ने से चेहरे की चमक धीरे-धीरे खोने लगती है इसलिए हम बहुत सारे Cream का इस्तेमाल करते हैं जो हमारे चेहरे के लिए हानिकारक होता है।
उनसे बचने के लिए एक ही तरीका है तुलसी टोन (Tulsi Tone) और वैसे भी तुलसी ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाती है। इसमें कई सारे गुण होते हैं जो इसकी आपकी स्किन को Bacteria and Jam से बचाते है।
तुलसी के इन्हीं दोनों का फायदा उठाते हैं आप घर पर ही इन तरीकों से तुलसी का टोनर तैयार कर सकते हैं चले जानते हैं स्किन टोनर (Skin Toner) बनाने का सही तरीका।
सामग्री
10-12 तुलसी की पत्तियां
2 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच ग्लिसरीन
तुलसी टोनर बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में एक गिलास पानी लेकर उबाल लें।
जब पानी अच्छे से उबल जाए तो उसमें तुलसी (Tulsi Face Pack) की पत्तियां धोकर डालें।
अब उबले हुए पानी को ठंड़ा होने दें।
इसके बाद इपानी में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिक्स करें।
फिर पानी जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे एक बोतल में डाल लें।
आपका टोनर तैयार हो गया है।
तुलसी टोनर लगाने का तरीका
इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन क अच्छे से साफ करें।
इसके बाद अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
आप कॉटन की मदद से भी इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।
जब ये सूख जाए तो इसके बाद लोशन अप्लाई करें।
तुलसी टोनर के फायदे
तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण (Antibacterial and Anti Fungal Properties) पाए जाते हैं, जिससे मुहांसे और स्किन में होने वाले इंफ्केशन की समस्या दूर हो जाती है। तुलसी की मदद से आपकी स्किन की ऐजिंग समस्या भी दूर हो जाएगी।
तुलसी टोनर (Tulsi Toner) गर्मियों के लिए काफी बेस्ट है इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। इसमें मौजूद गुलाब जल और ग्लिसरीन आपकी त्वचा की नमी भी बरकरार रखते हैं। जिससे आपकी स्किन हमेश Glowy बनी रहता है।
यह टोनर आपकी स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसको लगाने से आपकी स्किन का ग्लो बकरार रहता है क्योंकि इसमें मौजूद गुलाब जल और ग्लिसरीन (Rose Water and Glycerin) आपकी स्किन को टाइट रखते हैं, इससे ग्लो बना रहता है।
इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा में pH बैलेंस भी बना रहता है जो त्वचा को ढीले और झुर्रियों (Loose and Wrinkled) की समस्या से बचाता है।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है। )