रांची: राजधानी Ranchi में शुक्रवार को प्रकृति पर्व सरहुल (Sarhul) की धूम रही। चारों ओर ढोल-मांदर की थाप गुंजायमान रही।
पूरा शहर सरहुल के रंग में रंगा रहा। सरहुल की भव्य शोभायात्रा (Procession) शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गयी, जो मेन रोड से गुजर कर सिरम टोली (Sirom Toli) सरना स्थल तक गयी।
शोभायात्रा आदिवासी पारंपरिक (Traditional) छटा से सराबोर नजर आयी।
शहर के हर रास्ते और हर क्षेत्र से विभिन्न सरना समितियों एवं सरहुल पूजा समितियों की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) पहुंची।
फिर मेन रोड, सुजाता चौक होते हुए Sirom Toli तक गयी। मेन रोड में आदिवासी (Aboriginal) परिधान में सजी महिलाएं और पुरुष ढोल-मांदर की थाप और आधुनिक नागपुरी धुनों पर जमकर थिरके। मेन रोड में विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गयीं।
सरहुल शोभायात्रा के दौरान सरना धर्म (Sarna Dharma) कोड की मांग जोरों से उठी। वहीं, जय आदिवासी, जय सरना और जय झारखंड के भी नारे लगे। विभिन्न मंचों के द्वारा प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया गया।
आकर्षक झांकियां निकाली गयी
विभिन्न सरना समिति और सरहुल पूजा समिति की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गयी।
बांधगाड़ी सरना समिति के द्वारा अधिक पैसे की भूख और इसके लिए किए जा रहे अनैतिक कार्य एवं बाद में होटवार जेल की हवा खाने संबंधी आकर्षक झांकी निकाली गयी।
हरमू सरना समिति ने प्रकृति की रक्षा का संदेश देते हुए झांकी निकाली। हरमू परमचौड़ा सरना समिति (Harmu Paramchouda Sarna Committee) ने प्रकृति के विनाश और उससे होने वाले प्रभाव की झांकी निकाली।
हरमू ने संसद भवन (Parliament House) की झांकी निकाली गयी।
लोगों ने खूब सराहा
मेन रोड में विभिन्न सरना समितियों ने सामूहिक नृत्य (Group Dance) करते हुए आकर्षक शोभायात्रा निकाली।
इसमें आदिवासी युवक-युवतियां समूह में नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम मेन रोड (Huzum Main Road) में उमड़ पड़ा।
मेन रोड में 100 से अधिक सरना एवं पूजा समितियों ने शोभायात्रा निकाली।
हेसल, हेहल, पिस्का मोड़, हरमू, अरगोड़ा, मधुकम, कडरू, बांधगाड़ी, कोकर, लालपुर, लोवाडीह, नगरा टोली, करम टोली, बूटी मोड़, मोरहाबादी, इरगू टोली, पहाड़ी टोला, पुरानी रांची, आदिवासी छात्रावास, आदिवासी पीजी हॉस्टल, आदिवासी बालक-बालिका छात्रवास, वीर बुधु भगत छात्रावास सहित कई स्थानों से शोभायात्रा निकाली गयी।
सरना समितियों को शोभायात्रा
Albert Ekka Chowk पर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। अलग-अलग सरना समितियों को शोभायात्रा Albert Ekka Chowk होकर शोभायात्रा सिरम टोली गयी, जहां शोभायात्रा का समापन होगा।
अलग-अलग सरना समितियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाया। शिविर में श्रद्धालुओं को चना, गुड और शरबत दिया गया। Albert Ekka Chowk पर कई राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों के नेता, रांची के विधायक सीपी सिंह सहित अन्य लोगों ने जुलूस का स्वागत किया।
इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा (Security) के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।