नई दिल्ली: नौसेना की अग्रिम पंक्ति की मिसाइल (Front Line Missile) विध्वंसक INS मोरमुगाओ से एक BrahMos Supersonic Cruise Missile का सफल परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मिसाइल परीक्षण (Missile Test) ने समुद्र में नौसेना की शक्ति को प्रदर्शित किया है। नौसेना (Navy) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नयी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक, INS मोरमुगाओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अपने प्रथम परीक्षण के दौरान सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेदा।’’
परीक्षण के स्थान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई
अधिकारी ने कहा, ‘‘स्वदेश विकसित जहाज और उसकी हथियार प्रणाली (Weapon System) आत्मनिर्भरता का तथा समुद्र में नौसेना की शक्ति का एक और शानदार उदाहरण है।’’ मिसाइल परीक्षण के स्थान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BrahMos Aerospace Private Limited) भारत-रूस का एक संयुक्त उद्यम है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्मित करता है। यह मिसाइल, पनडुब्बी, जहाज और विमान या जमीनी ‘Platform’से दागी जा सकती है।