Naxal operation intensifies :चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने के लिए चतरा के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) ऋत्विक श्रीवास्तव को चाईबासा जिले में भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
सोमवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) ने चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की थी। इस दौरान अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए यह फैसला लिया गया।