चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह, रमाय बोयपाई, देवा सिंह उर्फ चेपो, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाईत उर्फ बेला, लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओडेया और सनिका पूर्ति शामिल है।
इनके पास से दो देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, आठ एमएम की सात गोली, 12 बोर के तीन कारतूस, वर्दी, पांच मोबाइल, सात सिम कार्ड और लेवी मांगने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला पर्चा बरामद किया गया है।
एसपी अजय लिंडा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ थाना क्षेत्र के पनसुआ डैम के आस पास के जंगलों में पीएलएफआई संगठन की गतिविधि देखी गई है।
सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि मामले में टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा के जंगलों में भी छापेमारी कर लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओडेया और सनिका पूर्ति को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि सुमन सिंह के खिलाफ चाईबासा के थानों में हत्या और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
जबकि लखन बोदरा उर्फ पोचो का भी आपराधिक इतिहास रहा है।