सुकमा (छत्तीसगढ़) : सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना अंर्तगत ग्राम एलमागुंडा में सोमवार सुबह करीब छह बजे सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कैंप में हथियारबंद नक्सलियों के हमले में तीन जवान घायल हो गए।
तीनों को रायपुर भेजा गया है। इसकी पुष्टि बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने की है। उन्होंने कहा कि घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। इस कैंप की स्थापना एक महीने पहले की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि नक्सलियों की गोलीबारी में हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा और कांस्टेबल ललित बाघ जख्मी हो गए हैं।
जवानों की जवाबी कार्रवाई में कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग गए। यह कैंप चिंतागुफा से करीब 12 किलोमीटर और पश्चिम दिशा में मीनपा कैंप से करीब 5.5 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।
यह इलाका संवेदनशील है। इस कैंप के खुलने से नक्सली बौखला गए हैं। यहां पर ग्रामीणों और जवानों ने दो दिन पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।