Khunti Police Arrest PLFI: खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के 5 सक्रिय सदस्यों को कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया है।
ये उग्रवादी ठेकेदारों से लेवी वसूलने, दहशत फैलाने और संगठन के विस्तार की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को जंगल में घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान रांची जिले के पवन कुमार उर्फ पवन महतो (26), करमा बारला (38), रामगढ़ के सेंटू सिंह (20), पतरातू के अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह (22) और दीपक मुंडा (20) के रूप में हुई है। इनके पास से एक देसी कारबाइन, मैगजीन, एक जिंदा गोली, PLFI के छह पर्चे, चार बाइक, पांच मोबाइल और एक बैग बरामद किया गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
तोरपा के SDPO क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि SP अमन कुमार को सूचना मिली थी कि PLFI के नक्सली जंगल में बैठक कर संगठन विस्तार और लेवी वसूली की योजना बना रहे हैं। इसके बाद SDPO के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने शनिवार को जंगल में छापेमारी कर चारों ओर से घेराबंदी कर पांचों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
बेरोजगार युवाओं को संगठन में भर्ती कर रहा था सेंटू सिंह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि PLFI अब स्थानीय स्तर पर नए कैडर नहीं जुटा पा रहा। इसी वजह से संगठन के शीर्ष नेता अन्य इलाकों के युवाओं को बहला-फुसलाकर भर्ती कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सेंटू सिंह बेरोजगार युवाओं को बाइक, महंगे कपड़े और मोबाइल का लालच देकर संगठन में जोड़ता था।