पलामू: 25 लाख का इनामी नक्सली नवीन यादव (Naxalite Naveen Yadav) ने पलामू पुलिस (Palamu Police) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) किया है।
इसके खिलाफ बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के कई थानों में मामला दर्ज है।
दोनों राज्यों में नवीन यादव ने 60 से अधिक नक्सली घटनाओं (Naxalite Incidents) को अंजाम दे चुका है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
चतरा के प्रतापपुर में 12।78 एकड़ जीमन भी जब्त की गई
बता दें कि पहले सरकार ने नवीन यादव पर 15 लाख का इनाम रखा था, लेकिन फिर बाद में उसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया।
जनवरी 2019 में नवीन यादव की पलामू (Palamu) के रेडमा में 18।5 एकड़ और चतरा (Chatra) के प्रतापपुर में 12।78 एकड़ जीमन भी जब्त की गई थी।
नवीन यादव ने समर्पण किया
नक्सलियों का गढ़ कहा जाने वाला बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा के इलाके में नवीन यादव ज्यादा सक्रिय था। जून 2016 में उन्होंने औरंगाबाद-गया (Aurangabad-Gaya) सीमा पर बड़ा नक्सली हमला किया था।
जिसमें 10 कोबरा के जवान शाहीद हो गए थे। पुलिस को इसकी तलाश काफी लंबे समय से थी। सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर नवीन यादव ने समर्पण किया है।