एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक की पत्नी जया की रिम्स में मौत, गॉल ब्लैडर के कैंसर से…

News Update
2 Min Read

Naxalite Vivek’s wife Jaya Death: शनिवार को एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी जया मांझी (Jaya Manjhi) की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, वह गॉल ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थी। उसका इलाज ओंकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अजीत कुशवाहा की यूनिट में चल रहा था।

 शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया था कैंसर

25 लाख की इनामी नक्सली जया मांझी को 16 जुलाई 2024 को गिरिडीह पुलिस ने धनबाद के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था। तब वह नाम बदलकर इलाज करवा रही थी।

जया का पति भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी का सदस्य है। वह धनबाद के टुंडी प्रखंड स्थित दलूबेडा का रहने वाला है। जया के खिलाफ भी गिरिडीह के अलग-अलग थानों में करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं।

रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया है कि मेडिकल बोर्ड ने उच्चतम मेडिकल संस्थान में रेफर करने की अनुशंसा की थी। रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड के इस अनुशंसा को एक सप्ताह पहले भी रिमाइंडर के रूप में जेल प्रशासन को भेजा था। PRO ने बताया कि गॉल ब्लैडर का कैंसर (Gall bladder cancer) शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article