गुमलाः जिले के पेषरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट की घटनाओं को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसकी चपेट में आकर दो जवान घायल हो गए हैं।
घायल जवान कोबरा बटालियन 203 के जवान है। एक जवान के दोनों पैर उड़ने की खबर है।
बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ जिला पुलिस व सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम का संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आईईडी ब्लास्ट हुआ है
क्या है मामला
दरअसल, गुमलाए लोहरदगा व लातेहार जिलाों से सटे जंगलों को नक्सलियों ने अपना सुरक्षित जोन बनाने के लिए आईआईडी बम प्लांट कर रखा हैए ताकि पुलिस जब उन्हें ढूंढने जंगल में घुसे आईईडी बम ब्लास्ट की चपेट में आकर उन्हें नुकसान पहुंचे।
लेकिन, नक्सलियों की इस साजिश की चपेट में आने से गांव के बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं।
अगर वर्ष 2021 की बात करें तो अब तक पांच ग्रामीण आइइडी ब्लास्ट में मारे जा चुके हैंए जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं।
कुछ लोग बम से अपना पैर गंवाकर घर में अपाहिज बने बैठे हैं।