Naxalites Hidden Levy: पुलिस ने टोन्टो (Tonto) थाना क्षेत्र के जिम्की, इकीर और राजाबासा (Rajabasa) के जंगल में नक्सलियों (Naxalites) के छिपाकर रखे गये लेवी का 10.50 लाख रुपये बरामद किया है। यह धन शीर्ष नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया था।
गिरफ्तार राजेश देवगम और जयपाल देवगम नाम के नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने इसे बरामद किया है।
इसके अलावा पुलिस ने लेवी रसीद, विस्फोटक सामग्री (Satchel charge), तीन वायरलेस समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं।