लातेहार में नक्सलियों के छिपाए हथियार, IED बम बरामद

छापामारी अभियान का नेतृत्व CRPF 214 बटालियन के उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा तथा उप कमांडेंट मयूर पी कर रहे

News Desk
1 Min Read

लातेहार: जिले के गारू थाना (Garu Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बोकाखाड़ गांव के निकट पहाड़ी पर CRPF के जवानों ने छापामार (Raid) कर नक्सलियों के छिपा कर रखे गए हथियार, IED बम तथा अन्य सामान बरामद किया है।

बरामद IED बम को सुरक्षाबलों ने जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया । सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।

112 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से छापा मारा

जानकारी के अनुसार CRPF 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी को सूचना मिली थी कि बोकाखाड़ के आसपास के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने हथियार तथा बम छिपाकर रखे गए हैं।

इस सूचना के बाद CRPF 214 बटालियन के अलावा सीआरपीएफ 11 बटालियन और 112 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से छापा मारा।

छापामारी अभियान का नेतृत्व संदीप कुमार शर्मा कर रहे

इस दौरान जवानों ने पहाड़ी पर एक स्थान पर गड्ढे में छुपाकर रखे हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। इसमें एक राइफल, एक कट्टा, भारी मात्रा में IED बम, नक्सली साहित्य तथा अन्य सामान शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापामारी अभियान का नेतृत्व CRPF 214 बटालियन के उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा तथा उप कमांडेंट मयूर पी कर रहे है।

TAGGED:
Share This Article