गिरिडीह में नक्सलियों ने कई जगहों पर लगाया पोस्टर

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: झारखंड (Jharkhand) में उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा (Maoist) 21 से 27 सितंबर तक 18वां वर्षगांठ मना रहा है।

इसे लेकर नक्सलियों ने जिले के गिरिडीह धनबाद बार्डर इलाके में स्थित मधुकट्टा रोड से खुखरा तक कई जगहों पर पोस्टर ( posters) लगाए हैं।

करीब एक दर्जन बैनर के साथ काफी संख्या में पोस्टर मिले

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया। नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के जरिए 21 से 27 सितंबर तक 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है।

इसे क्रांतिकारी अभिनंदन के साथ उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी (Chotanagpur Zonal Committee) भाकपा (माओवादी) भी लिखा है। नक्सली क्षेत्र में लगातार हो रही पोस्टरबाजी से ग्रामीण सहमे हुए हैं। दो दिन पूर्व ही चाईबासा इलाके में भी करीब एक दर्जन बैनर के साथ काफी संख्या में पोस्टर मिले।

Share This Article