सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवटोली पंचायत में कोलेबिरा हरिजन कॉलोनी के समीप पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे JCB व टैक्टर को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया घटना बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है
इस दौरान उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे रात्रि गार्ड से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली
निर्माण कार्य में लगे कर्मियों का मोबाइल नंबर मांगा और साथ में पेट्रोल लेकर आए उग्रवादियों ने ट्रैक्टर व जेसीबी को आग (Militants Tractor And JCB Fire) के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली हवाई फायरिंग (Simdega Maoist Aerial Firing) करते हुए फरार हो गए
घटना की सूचना के बाद सुबह कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने लेवी के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है
घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह कोलेबिरा थाना के एसआई सुमन पांडे (SI Suman Pandey) दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे व वस्तुस्थिति का जायजा लिया
जलाई गई जेसीबी ग्रीड का निर्माण में लगे ब्रज पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Braj Power Private Limited Company) की है। वहीं, ट्रैक्टर कोलेबिरा नवाटोली निवासी प्रदीप कुमार साहू की है
उग्रवादियों ने रात्रि गार्ड के टॉर्च को भी साथ लेते गए
ग्रिड निर्माण कार्य में कार्यरत रात्रि गार्ड सुनील कुमार यादव व रामलाल लोहरा से नक्सलियों ने पूछताछ भी की
मजदूरों ने बताया कि उग्रवादी घटना को अंजाम दिए जाने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायरिंग भी की. उग्रवादियों ने रात्रि गार्ड के टॉर्च (Tourch) को भी साथ लेते गए
उग्रवादियों के द्वारा ग्रिड परिसर में बगैर संगठन के जानकारी दिए बगैर कोई भी विकास कार्य प्रखंड में करने का चेतावनी दिया. पोस्टर भी चिपकाया गया
नक्सलियों (Maoists) ने एक लंबे समय अंतराल के बाद में कल घटना को अंजाम देकर जहां एक और दहशत फैलाने का काम किया गया वहीं पुलिस को अभी चुनौती दी गई है