चाईबासा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीन को लगाई आग

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पश्चिमी सिंहभूम: आनंदपुर थाना क्षेत्र के हुतुतुआ में सड़क कार्य में लगे टाटा हिताची एक्सकेवेटर (Tata Hitachi Excavators) को नक्सलियों ने आग (Naxalites Fire) के हवाले कर दिया। यह क्षेत्र पूरी तरह से घोर नक्सल प्रभावित है।

बताया जाता है कि सोमवार को पांच से छह की संख्या में PLFI  नक्सली मौके पर पहुंचे थे। उनके पास पेट्रोल से भरी बोतल थी। उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर मशीन में आग लगा दी।

पुलिस कर रही है जांच

एसपी आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) ने मंगलवार को बताया कि हुतुतुआ में रांगामाटी से सेरेंगेरा तक पीसीसी सड़क और नाली का निर्माण किया जा रहा है।

इसी को लेकर मशीन को इस्तेमाल में लगाया गया था। उसमें आग लगा दी गई। यह आग नक्सलियों (Maoists) ने लगाई या फिर असामाजिक तत्वों ने इसकी जांच पुलिस कर रही है।

TAGGED:
Share This Article