लेवी नहीं देने पर निर्माण कार्य में लगे JCB को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

सड़क निर्माण (Road Construction) करा रही एजेंसी से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी। मगर ठीकेदार ने नक्सलियो को लेवी नहीं दिया

News Desk
1 Min Read

धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद (Ultra Extremism) प्रभावित क्षेत्र गणेशपुर गांव (Ganeshpur Village) के जंगलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत बन रहे सड़क निर्माण में लगे JCB को नक्सलियो ने आग के हवाले कर दिया।

मौके पर काम कर रहे मजदूर नक्सलियों के डर से भाग निकले।

मामले की जांच शुरू कर दी

सड़क निर्माण (Road Construction) करा रही एजेंसी से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी। मगर ठीकेदार ने नक्सलियो को लेवी नहीं दिया।

जिससे गुस्साए नक्सलियों ने आज दोपहर निर्माण कार्य स्थल पर JCB को आग लगा दी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article