Sahibganj Suicide : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना (Rajmahal Police station) क्षेत्र के नयाबजार निवासी राजू हजारी के 25 वर्षीय बेटे लड्डू हजारी की शनिवार की दोपहर जहर खाने के बाद अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक के जहर खाने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए युवक को अनुमंडल Hospital में भर्ती कराया था। जहां युवक की गंभीर स्थिति देखते बेहतर हुए इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था।
इसके बाद परिजन इलाज के लिए युवक को Sahibganj ले गये थे। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को दोपहर घर में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी और लड्डू ने गुस्से में जहरीले पदार्थ खा लिया था। मामले को लेकर पुलिस UD केस दर्जकर छानबीन कर रही है।