Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट (BCCL) से जुड़े करीब 2000 क्वार्टरों को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) ने डैमेज घोषित कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ कर्मचारियों और मजदूरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
मजदूर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
इस फैसले के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (किम्स) के बैनर तले नगर भवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त महामंत्री रंजेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनबीसीसी को क्वार्टरों की मरम्मत के लिए टेंडर दिया गया था, लेकिन अब उन्हें तोड़ने की साजिश रची जा रही है।
आवासीय सुरक्षा को लेकर सवाल
कर्मचारियों का कहना है कि NBCC ने कई ऐसे क्वार्टरों को भी डैमेज घोषित कर दिया है, जिनका आवंटन महज एक साल पहले ही हुआ था। इसके अलावा, लीज वाले क्वार्टर भी कंडम घोषित कर दिए गए हैं, जिससे वहां रहने वाले कर्मचारियों और सेवानिवृत्त मजदूरों को बड़ा झटका लगा है।
कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान
लीज पर रहने वाले कर्मचारियों ने अपने क्वार्टरों के अपग्रेडेशन में लाखों रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में अचानक क्वार्टर खाली करने का आदेश देना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। मजदूर संगठन का कहना है कि समस्या का हल मरम्मत के जरिए निकाला जा सकता है, न कि क्वार्टरों को जबरन तोड़कर।
प्रबंधन को चेतावनी, नहीं हटा आदेश तो होगा उग्र आंदोलन
किम्स ने अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने मांग की है कि सेक्टर-12 समेत अन्य इलाकों में लीज पर रह रहे कर्मचारियों को बेवजह खाली करने के नोटिस भेजना बंद किया जाए।
इसके साथ ही, कंपनी से बाहरी मेंटेनेंस सही तरीके से कराने और जब्त सिक्योरिटी मनी वापस लौटाने की मांग की गई है। मजदूर संघ ने 15 दिनों के भीतर इस मुद्दे का समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।