FMGE को लेकर NBEMS ने किया Alert!, प्रश्न पत्रों को लेकर धोखाधड़ी से बचें

News Desk
2 Min Read

NBEMS alerts regarding FMGE: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) शनिवार को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2024 सत्र आयोजित करेगा। परीक्षा से पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के बेचे जाने की अफवाहों पर

NBEMS ने चेतावनी जारी की है। NBEMS ने कहा है कि FMGE के प्रश्न पत्र अभी तैयार भी नहीं किए गए, ऐसे में कुछ लोग उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।

NBEMS ने नोटिस जारी करके कहा कि कुछ लोग धोखाधड़ी करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से FMGE उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।

ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी खासी रकम के बदले आगामी FMGE जून-2024 के लिए FMGE प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। केरल में ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है, जो FMGE उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

NBEMS ने सफाई दी कि कल के FMGE के लिए प्रश्न पत्र अभी भी तैयार भी नहीं किए गए हैं। FMGE जून-2024 के आवेदकों को आगाह किया जाता है कि वे ऐसे बेईमान तत्वों के बहकावे में गुमराह न हों, जो आगामी FMGE

- Advertisement -
sikkim-ad

जून-2024 के प्रश्नों को “प्राधिकरण” के माध्यम से प्राप्त करने का दावा करके FMGE उम्मीदवारों को बेवकूफ बना रहे हैं। NBEMS ने चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी भी FMGE उम्मीदवार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता से सख्ती से निपटा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) शनिवार को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2024 सत्र आयोजित कर रहा है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो पालियों में होगी, यानि सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने FMGE 2024 प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो आईडी प्रमाण लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Share This Article