रिया चक्रवर्ती की जमानत को एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: मादक पदार्थ मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस अर्जी पर 18 मार्च को सुनवाई करेगा।

इस मामले में रिया चक्रवर्ती के अलावा शौविक चक्रवर्ती, अब्देल बासित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत आरोपित हैं।

इन पर आरोप है कि इन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को मादक पदार्थ सप्लाई की। मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने चारों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद आरोपितों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

हाईकोर्ट ने रिया, सावंत और मिरांड को जमानत दे दी थी लेकिन परिहार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। रिया को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी।

Share This Article