मुंबई: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ मामले में फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल को मंगलवार को नोटिस जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानकारी के अनुसार एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा था। उस समय उनके घर से ड्रग बरामद की गई थी।
इस संबंध में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और उनकी लीव-इन पार्टनर गैब्रिएला से लगातार दो दिन पूछताछ की थी। अर्जुन रामपाल ने उस समय एनसीबी के समक्ष मादक पदार्थ लेने की बात स्वीकार की थी और इस संबंध में डॉक्टर का पर्चा भी दिखाया था।
इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि एनसीबी इसी मामले की गहन पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को फिर से दफ्तर में बुलाया है।
जानकारी के अनुसार एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में कामेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार किया था। इसी मामले में भारती सिंह से सोमवार को एनसीबी ने फिर से पूछताछ की है।