NCB Team Caught Opium Trader: गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने चतरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस के सहयोग से अफीम कारोबारी (Opium Trade) रामू साव को डबोक चिड़िया और उसे अपने साथ रांची ले गई।
जानकारी के अनुसार, रामू साव सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का है। फिलहाल वह शहर के जतराहीबाग इलाके में घर बनाकर रहता है।
अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज
सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि NCB की टीम चतरा आई थी। टीम ने शहर के जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई।
नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गृह विभाग के आदेश पर NCB की टीम निरोधात्मक कार्रवाई करती है। रामू साव के विरुद्ध पूर्व में अफीम कारोबार (Opium Trade) से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।