बोकारो: अंतरराष्ट्रीय कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने निर्मल ग्राम कुष्ठ रोग बस्ती में जागरुकता अभियान चलाया I
मौके पर संस्था की ओर से पूरी कॉलोनी को दोपहर का भोजन कराया गया और शाम के कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर बोकारो डीसी, डीडीसी,चास नगर आयुक्त सिविल सर्जन, डीजीएम एके सिन्हा, जीपीएस की संजू सिन्हा सहित एनएससी के जॉब होल्डर और कुष्ठ रोग कॉलोनी के सभी निवासियों सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
बोकारो डीसी के सामने बस्ती के मुखिया ने अपनी समस्या और जरूरतों का ज्ञापन सौंपाl
डीसी ने वहां के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि आप के पुनर्वास की व्यवस्था बहुत जल्द की जाएगी।
तब तक आपको यहां से खाली नहीं कराया जाएगा l
वहीं एनएससी के डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना के बाद इस कॉलोनी की जो पढ़ाई रुक सी गई थी उसको सुचारु रुप से चालू करने के लिए वहां के शिक्षकों की एक टीम बनाई जो वहां के छोटे बच्चों को पढ़ाएंगे और आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा। सभी में स्वच्छता की प्रेरणा भी दी गई।
मुख्य रूप से हमारे जॉब होल्डर कृष्णा, द्वारिका, राकेश, राजेश, मुन्ना, सोनू मौजूद रहेl