मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक भारत भालके का पुणे के रुबी अस्पताल में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।
सोलापुर जिले के पंढरपुर-मंगलखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए भालके 30 अक्टूबर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
उस समय इलाज के बाद ठीक होकर वह अपने कार्य में फिर से सक्रिय हो गए थे, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनको पुणे स्थित रुबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
शुक्रवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अस्पताल में जाकर भालके से मुलाकात की थी।
उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भालके के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।
अजीत पवार ने कहा कि भारत भालके का संबंध आम जनता से था। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।