Supriya Sule: NCP के भीतर आई दरार थमने का नाम नहीं ले रही। जिसके कारण डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) के बारामती सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।
सवाल यहां ये भी आता है कि इस ही सीट से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले हैं। इन अटकलों को लेकर सांसद सुप्रिया सुले ने अपना पक्ष साफ़ रखते हुए कई बातें कहीं।
सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव में कौन
NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को बारामती के मालेगांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की एक अदृश्य शक्ति हमारे परिवार और महाराष्ट्र की राजनीति (Politics of Maharashtra) में कड़वाहट पैदा करने की कोशिश कर रही है।
उनकी यह प्रतिक्रिया बारामती से सुनेत्रा पवार या उनके बेटे पार्थ के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछे जाने के बाद आई।
सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा, ”न तो मैं और न ही मेरा परिवार जानता है कि मेरे खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा। मैं बारामती से तीन बार जीत चुकी हूं और जो भी चौथी बार मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहा है, मैं उसका स्वागत करती हूं।
परीक्षा में नकल करके उत्तीर्ण होने से बेहतर है कि योग्यता के आधार पर उत्तीर्ण हुआ जाए। आप सभी जानते हैं कि इस तरह की अटकलें कौन लगा रहा है।
अमृता फड़णवीस के इस बयान पर कि अब कोई भी भाजपा को चुनाव जीतने से नहीं रोक सकता क्योंकि अजित पवार (Ajit Pawar) ने देवेन्द्र फड़नवीस के साथ मिलकर काम किया है, सुले ने कहा, ”लोकतंत्र में, हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है… मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।”
सुप्रिया सुले ने कहा…
उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि अवसर आने पर अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे, सुप्रिया सुले ने कहा, ”अगर ऐसा होता है तो मैं देवेन्द्र फड़णवीस से अनुरोध करूंगी कि वह मुझे अजित दादा को सबसे पहले माला पहनाने का मौका दें, भाजपा एक बड़ा बलिदान कर रही है, मैं उन्हें बधाई देती हूं।”