शरद पवार विपक्षी दलों की बैठक में नहीं होंगे शामिल

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) सोमवार को बेंगलुरु (Bangalore) में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे। यह जानकारी NCP प्रवक्ता महेश तपाशे ने दी है।

महाराष्ट्र में NCP में हुई बगावत के बाद शरद पवार के विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल न होने से राजनीतिक हलके में अलग चर्चा होने लगी है।

इसी वजह से NCP प्रवक्ता ने महेश तपाशे ने बताया कि शरद पवार 23 जून को बिहार के पटना में विपक्ष की पिछली बैठक में उपस्थित थे।

आज बेंगलुरु में हो रही बैठक में कुछ ज्यादा काम नहीं था, इसी वजह से शरद पवार और सुप्रिया सुले कल इस बैठक में शामिल होंगे।शरद पवार विपक्षी दलों की बैठक में नहीं होंगे शामिल Sharad Pawar will not attend the meeting of opposition parties

बैठक में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे होंगे शामिल

शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) पार्टी के नेता संजय राऊत ने पत्रकारों को बताया कि पटना बैठक के बाद आज जो बेंगलुरु में बैठक हो रही है वह निर्णायक होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। इस बात को लेकर असमंजस था कि शरद पवार बैठक में शामिल होंगे या नहीं।

पार्टी की ओर से मीटिंग में जाने या न जाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते आज की बैठक में शमिल नहीं हो पाएंगे।

Share This Article