नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में (Bharat Jodo Yatra) बच्चों को शामिल करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
मंगलवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के (National Commission for Protection of Child Rights) अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि कांग्रेस का जवाहर बाल मंच ‘बच्चे जोड़ो’ अभियान चला रहा है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में (Bharat Jodo yatra) बच्चों को संगठित तरीके से शामिल किया जा रहा है।
बच्चों का दुरुपयोग कर कानून का उल्लंघन कर रही कांग्रेस पर आयोग ने चुनाव आयोग को लिखा है।
भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों को सम्मिलित किया जा रहा
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने (Election Commission) इस मामले में कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने मीडिया को दिए बयान में झूठ बोला व तथ्यों को छुपाया है।
हमारे पास शिकायत थी कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा इस मंच के माध्यम से बच्चों की भीड़ जुटाई जा रही है व भारत जोड़ो यात्रा में (Bharat Jodo yatra) बच्चों को सम्मिलित किया जा रहा है।
इसके लिए Rahul Gandhi के मार्गदर्शन में बाक़ायदा अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह पर बच्चों को कार्यक्रमों में बुलाकर भारत जोड़ो यात्रा के भाग के रूप में राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए उपयोग किया जा रहा है।
राजनैतिक विभाग खोलने का है इसलिए अत्यंत गम्भीर है
उन्होंने कहा कि दलों को मान्यता देने व नियंत्रित करने का काम निर्वाचन आयोग का है,इसलिए उनके समक्ष इस विषय को उठाया गया है।
ये मामला निर्वाचन आयोग को मान्यता हेतु दिए गए संविधान की शर्तों को तोड़कर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एक राजनैतिक विभाग खोलने का है इसलिए अत्यंत गम्भीर है।
(The Opening of a Political Department for Children Below the Age of 18 is Therefore Very Serious)कांग्रेस ने राजनैतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु देश के क़ानून के अनुरूप स्वयं का जो संविधान निर्वाचन आयोग को (Constitutional Election Commission) प्रस्तुत किया है,ये उसके अनुच्छेद 5 का उल्लंघन है।