Bihar NDA Government: बिहार में नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश ने बतौर मुख्यमंत्री 9वीं बार शपथ ली है।
राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking ceremony) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नीतीश के मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही NDA की सरकार बिहार में एक बार फिर सत्तारूढ़ हो गई।
जय श्री राम के नारों से गूंज उठा राजभवन
नीतीश के शपथ लेते ही जय श्री राम के नारों से राजभवन गूंज गया।
इस मौके पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी उपस्थित रहे।
इससे पहले नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद महागठबंधन की सरकार भंग हो गई थी।
इसके बाद नीतीश ने फिर राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए BJP और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा।