लापता लड़की को ढूंढने NDRF की टीम पहुंची धुर्वा डैम, तालाशी जारी

आशंका जताई जा रही है की युवती ने पानी में कूद कर आत्महत्या की है। वहीं आज सोमवार को एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम पहुंचकर युवती के शव की तलाश कर रही है

News Update
2 Min Read

NDRF Team Reached Dhurva Dam: राजधानी रांची के नगड़ी थानांतर्गत धुर्वा डैम में रविवार को एक युवती की कूद कर आत्महत्या (Suicide) करने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल रविवार को फाटक के पास एक स्कूटी और चप्पल बरामद किए गए थे।

जिसके बाद आशंका जताई जा रही है की युवती ने पानी में कूद कर आत्महत्या की है। वहीं आज सोमवार को एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम पहुंचकर युवती के शव की तलाश कर रही है।

शनिवार की रात घर से निकली थी लड़की

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवती धुर्वा की रहने वाली है और शनिवार की रात में ढाई बजे अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए स्कूटी लेकर निकली थी।

उसके घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन उसे आसपास खोजने लगे। खोजते हुए जब वे डैम की ओर गए, तो उन्हें युवती की चप्पल और स्कूटी खड़ी मिली।

परिजन डैम में युवती द्वारा छलांग लगाने की आशंका से घबराकर धुर्वा थाना पहुंचे, वहां उन्हें बताया गया कि मामला नगड़ी थाना का है। इसके बाद वे रविवार की सुबह साढ़े चार बजे नगड़ी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

देर शाम पहुंची थी NDRF की टीम

जिसके बाद पुलिस ने NDRF की टीम को सूचना दी थी, परंतु टीम शाम में डैम पहुंची। शाम में अंधेरा होने के कारण युवती की तलाश नहीं की जा सकी।

सोमवार को NDRF की टीम युवती की तलाश में डैम में उतरी है। इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है, युवती वहीं के एक युवक से प्रेम करती है।

Share This Article