कोडरमा: डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) अंतर्गत गुहदर शमशान घाट (Guhdar Cremation Ground) के समीप बंद पड़े खदान में हुए हादसे मामले मे 42 घंटे बाद शुक्रवार को NDRF की टीम पहुंची।
11 जनवरी को नहाने के दौरान रविन्द्र कुमार मेहता डूब गया था, जिसका शव खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं हुआ है।
NDRF टीम को देवघर से बुलाया गया
12 जनवरी की देर शाम को गुस्साए लोगो ने कोडरमा गिरिडीह सड़क (Koderma Giridih Road) को भी जाम कर दिया था।
इसके बाद प्रशासन हरकत मे आया और NDRF टीम को देवघर से बुलाया गया।
मौके पर MLA नीरा यादव, थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां व सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।