दो बाइक सवार की आपस में टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Two Bikers Collide : गुमला (Gumla ) जिला मुख्यालय स्थित बीएड कॉलेज (.Ed College) के समीप दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में इरावल निवासी ज्ञानचंद तिग्गा व करमडीपा (Karamdeepa) निवासी प्रवीण तिग्गा शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगो की सहायता से दोनो घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर अपने एक मित्र को लेने Karamdeepa जा रहे थे।

इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी और वह सिसई रोड (Sisai Road) की ओर फरार हो गया।

टक्कर के बाद बाइक सवार दोनो युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक चालक ज्ञानचंद तिग्गा के सिर चेहरा वह शरीर के कई हिस्से में काफी चोट लगी, वहीं प्रवीण को हल्की चोटें आई हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article