मुंबई: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अन्वय नाईक की सुसाईड नोट की गहन जांच पुलिस को करनी चाहिए।
साथ ही यदि अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
भाजपा-नीत राजग के घटक दल आरपीआई-(ए) के प्रमुख आठवले ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि अन्वय के पत्र पर कई प्रकार के सवाल भी उठने लगे हैं।
इस मामले में खबर आ रही है कि अन्वय ने आत्महत्या किसी अन्य कारणों से की है इसलिए अब सुसाईड नोट पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि अन्वय की आत्महत्या के बाद उनके परिवार पर भी संकट आ गया है इसलिए उन्हें उनके परिजनों से भी सहानुभूति है, लेकिन इस मामले में अन्वय के सुसाईड नोट की जांच के बाद ही पुलिस को अगली कार्रवाई करनी चाहिए।