स्थानीय भाषाओं के संवर्धन की आवश्यकता: रामनाथ कोविंद

News Aroma Media
1 Min Read

कानपुर: संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा में हिंदी माध्यम की आल इंडिया टाॅपर IAS कृतिका मिश्रा (All India Topper IAS Kritika Mishra) को आर्शीर्वाद देते हुए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने रविवार को कहा कि हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं की महत्ता दी जाय।

उन्होंने कहा कि न्यायालय तक जन भाषा की आवश्यकता है और प्रशासनिक सुविधाओं की जनता तक पहुंच बढ़ाने के लिए स्थानीय भाषाओं के संवर्धन की आवश्यकता है।

IAS टॉपर कृतिका मिश्रा रामनाथ कोविंद से कि मुलाकात

विपश्यना तकनीक (Vipassana Technique) का उल्लेख करते हुए दूरदर्शिता पर जोर दिया जाय।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए रविवार को सर्किट हाउस में IAS टॉपर कृतिका मिश्रा (IAS topper Kritika Mishra) अपने पिता डाॅ. दिवाकर मिश्रा के साथ पहुंची और उनसे मुलाकात किया।

Share This Article