बीजिंग: 11 दिसंबर को सुरक्षा परिषद ने वीडियो के जरिये सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दे पर सम्मेलन का आयोजन किया।
इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि कंग शुआंग ने संबंधित पक्षों को खुला, पारदर्शी और समावेशी रवैया बनाए रखने का आग्रह किया।
कंग शुआंग ने कहा कि चीन किसी भी देश, संगठन या व्यक्ति के रासायनिक हथियारों के उपयोग का निरंतर विरोध करता है।
किसी भी पक्षों को रासायनिक हथियारों के उपयोग का आरोप लगाने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तथ्यों के आधार पर रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार निष्पक्ष जांच और निपटारा करना चाहिये।
सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दों पर सभी पक्षों को परमाणु हथियारों के निषेध के लिए संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) और सीरियाई सरकार के बीच अच्छा संचार और सहयोग जारी रखने के लिये प्रोत्साहन करना चाहिये।
साथ ही सभी पक्षों को सीरिया के प्रयासों का निष्पक्ष व्यवहार करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सीरियाई सरकार ने ओपीसीडब्ल्यू के तकनीकी सचिवालय से नये चरण की तकनीकी वार्ता की।
सीरिया ने दोनों पक्षों के बीच संपर्क और सहयोग जारी रखने की अपनी सकारात्मक इच्छा प्रकट की।
सीरिया के रचनात्मक रवैया और दोनों पक्षों के बीच संचार का परिणाम मान्यता-योग्य हैं।
पिछले कुछ दिनों में संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र भेजा।
उन्होंने इदलिब आतंकवादी के नकली रासायनिक हमला करने की योजना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्हें उम्मीद है कि ओपीसीडब्ल्यू इस बात पर ध्यान दे सकेगा।
उन्होंने आगे कहा कि अन्य देशों को दबाने के लिए राजनीतिक उपकरण की तरह कुछ देशों ने ओपीसीडब्ल्यू का इस्तेमाल किया। वे बातचीत के बजाय वोट करना जारी रखते हैं।
इसीलिये सभी पक्षों के बीच गंभीर विभाजन और विरोध रखते हैं।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)