रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र के 13वें दिन सोमवार को BJP MLA नीलकंठ सिंह मुंडा (Neelkanth Singh Munda) ने सूचना के तहत बताया कि मीडिया में आज जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन हुआ है, जिसमें पांच जिला ऐसे हैं, जहां एक वर्ग को शून्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि खूंटी (Khunti), सिमडेगा सहित पांच जिले ऐसे हैं, जहां OBC को आरक्षण (Reservation) नहीं दिया गया है। उन्होंने जानना चाहा कि क्या इन जिलों में OBC नहीं है। उन्होंने मांग की कि इन जिलों में भी OBC को आरक्षण की व्यवस्था की जाए।