रांची: विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर के तहत बाल्मीकि नगर (करमटोली-बूटी मोड़ क्षेत्र) की बैठक रविवार को हुई। बैठक पीएचइडी कॉलोनी स्थित सर्व मनोकामना महावीर मंदिर प्रांगण में की गई।
बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु एवं महानगर उपाध्यक्ष गोपाल पारीक उपस्थित थे।
बैठक में बाल्मीकि नगर का पुनर्गठन किया गया। इसमें नीरज कुमार सिंह को अध्यक्ष, मुकेश कुमार को मंत्री, प्रदीप कुमार को बजरंग दल संयोजक तथा अशोक कुमार साहू, उमेश कामदार, सुरेंद्र गुप्ता एवं राम उग्रह सिंह को संरक्षक बनाया गया।
इसके अलावा रंजीत नारायण तिवारी एवं अभिषेक कुमार तिवारी को वार्ड नंबर चार व बोड़ेया-अरसण्डे पंचायत, संजय शर्मा एवं रंजीत कुमार को वार्ड नंबर आठ, ज्ञान विकास को वार्ड नंबर छह, जितेंद्र पांडे, करण राज और दीपक कुमार को वार्ड नंबर पांच में समिति गठन के प्रभारी मनोनित किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ बिरेन्द्र साहू ने कहा विश्व हिंदू परिषद का संगठन विस्तार कार्यक्रम 15 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाला है। इसके तहत नगर, प्रखंड, वार्ड और पंचायत समिति का गठन किया जा रहा है।
पूरे प्रांत में 4000 पंचायत समिति गठन करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा आगामी लक्ष्य गांवों तक पहुंचना रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद की इकाई गठन से समाज में हो रहे लव जिहाद, धर्मांतरण, भूमि जिहाद आदि से समाज सुरक्षित होगा।
साथ ही अपने सनातन परम्परा को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा।
उन्होंने कहा सशक्त संगठन से ही समाज को सशक्त एवं सुरक्षित किया जा सकता है। बैठक में अशोक कुमार साहू, उमेश कामदार, सुरेंद्र गुप्ता, नीरज राज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।