Federation Cup: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप में नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वहीं डीपी मनू को सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा।
नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में धमाका करते हुए 82.27 मीटर की दूरी तय करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। बता दें कि नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। यही कारण रहा कि इन दोनों को डायरेक्ट फाइनल्स में जगह मिली। नीरज और मनू के बाद उत्तम पाटिल तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 78.39 मीटर दूर भाला फेंका और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
फेडरेशन कप 2024 पुरुषों के भाला फेंक फाइनल का रिजल्ट
1.नीरज चोपड़ा – 82.27 मीटर
2.मनु डीपी – 82.06 मीटर
3.उत्तम पाटिल – 78.39 मीटर
4.बिबिन एंटनी – 77.37 मीटर
5.किशोर जेना – 75.49 मीटर
6.प्रमोद – 74.45 मीटर
7.मनजिंदर सिंह – 72.58 मीटर
8.विकास यादव – 71.66 मीटर